उत्तराखण्ड में डिजिटल कृषि मिशन

भारत सरकार के डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना के अन्तर्गत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन की गाईडलाईन माह अक्टूबर, 2024 में जारी की गयी है। इसके अन्तर्गत पूर्व संचालित एन0ई0जी0पी0ए0 योजना, एग्रीस्टैक योजना के कम्पोनेंट, विस्तृत मृदा सर्वेक्षण एवं मानचित्रण एवं डिजिटल जनरल क्राप इस्टिेमेशन सर्वे को एकीकृत करते हुये संचालित की जा रही है।
डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के महत्तवपूर्ण स्तंभ निम्नानुसार है-
- एग्रीस्टैक
- किसान रजिस्ट्री
- भू-संदर्भित ग्राम मानचित्र
- बोई गयी फसल रजिस्ट्री
- कृषि निर्णय सहायता प्रणाली
- मृदा सर्वेक्षण और प्रोफाईल मानचित्रण
- डिजिटल सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण
- नवीन सूचना प्रौद्योगिकी पहल
लाभार्थी:
समस्त कृषक जिनके पास कृषि योग्य भूमि है/
लाभ:
गाईडलाईन के अनुसार।
आवेदन कैसे करें
कृपया अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क करें।