Close

    कृषि अवसंचरना निधि (ए0आई0एफ0)

    कृषि अवसंरचना निधि
    • दिनांक : 01/01/2023 -

    कृषि अवसंरचना में सुधार हेतु प्रोत्साहन और वित्तीय सहायता के माध्यम से फसलोपरांत प्रबंधन अवसंरचना और सामुदायिक खेती की संपत्ति के लिए व्यावहारिक परियोजनाओं में निवेश के लिए एक मध्यम-दीर्घकालिक ऋण वित्त सुविधा को संगठित करना। योजनान्तर्गत वित्त पोषण की सुविधा के अन्तर्गत सभी प्रकार के ऋण पर 2 करोड़ रूपये तक की सीमा के अन्तर्गत 3 प्रतिशत की ब्याज सबवेंशन दिये जाने का प्रावधान है। ब्याज सबवेंशन अधिकतम 07 वर्षों के लिए उपलब्ध होगा। 2 करोड़ रूपये से अधिक ऋण की दशा में ब्याज सबवेंशन 2 करोड़ रूपये तक के ऋण तक सीमित होगा।

    योजना की गाईडलाईन निम्न प्रकार है-

    अंतिम योजना दिशानिर्देश एआईएफ (पीडीएफ 376 केबी)

    लाभार्थी:

    गाईडलाईन के अनुसार

    लाभ:

    गाईडलाईन के अनुसार

    आवेदन कैसे करें

    कृपया अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क करें।