प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को आय संबंधी सहायता दिये जाने हेतु शत-प्रतिशत सहायता के साथ दिनांक-01 दिसम्बर 2018 से ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’’ योजना लागू की गयी है। जिसके अन्तर्गत पात्र किसान परिवारों के बैंक खातों में रू0 6000 (रूपये छः हजार मात्र) प्रति वर्ष की धनराशि रू0 2000 (दो हजार रूपये मात्र) की तीन समान किश्तों में डी0बी0टी0 के माध्यम से स्थानान्तरित किया जा रहा है। जिससे कृषक समय से खाद एवं बीज क्रय कर पायेगें तथा उन्हें साहूकारों अथवा अन्य हेतु निर्भर नहीं रहना होगा।
लाभार्थी:
समस्त कृषक जिनके पास कृषि योग्य भूमि है, तथा अन्य किसी स्तर से कोई सरकारी पेंशन न पा रहें हो।
लाभ:
रू0 6000 (रूपये छः हजार मात्र) प्रति वर्ष की धनराशि
आवेदन कैसे करें
कृपया अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र में सम्पर्क करें।