प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पी0एम0के0एस0वाई0)

योजना का उददेश्य सिंचाई सुविधाओं को विकसित करना, सिंचित क्षेत्र में वृ़िद्ध करना, जल स्रोतों का एकीकरण, वितरण एवं सही तकनीकी अपना कर जल का सदुपयोग करना, जल का अपव्यय रोक कर और जल की उपलब्धता बढ़ाकर प्रक्षेत्र पर ही जल की क्षमता में वृद्धि करना, जल की हर बूंद का सदुपयोग करना, जल स्रोतों के रिचार्ज को बढ़ाना एवं टिकाऊ जल संरक्षण की जानकारी कराना, भूमि जल संरक्षण तथा जनभागिता से सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाना है।
योजना की गाईडलाईन निम्न प्रकार है-
14.11.2024 तक पीएम-आरकेवीवाई दिशानिर्देश (पीडीएफ 6 एमबी)
लाभार्थी:
समस्त कृषक जिनके पास कृषि योग्य भूमि है।
लाभ:
उपरोक्तानुसार।
आवेदन कैसे करें
कृपया अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क करें।