राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार

एकीकृत कृषि एवं भूमि संरक्षण कार्यक्रम
इस परियोजना के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एकीकृत कृषि विकास कार्य सम्पादित किया जा रहा है, जिसमें कृषकों के खेतों में चैक डैम, चैक वॉल, पौध रोपण, उद्यानीकरण, सुरक्षा दीवार, कृषि कार्य, घास रोपण आदि कार्य किये जाते है।
एकीकृत बहुउद्देशीय जल सम्भरण परियोजना
इस परियोजना का मुख्य उददेश्य मृदा एवं जल संरक्षण के साथ-साथ किसानों को एक ही इकाई से अत्यधिक लाभ दिलवाना है। जल सम्भरण टैंकों का उपयोग सिंचाई के साथ-साथ मत्स्य पालन तथा मुर्गीपालन इकाईयों को बढ़ावा देने में होता है जिससे किसानों के लिए अतिरिक्त आय का स्त्रोत सृजित होता है।
हिल सीड्स बैंक (पर्वतीय फसलों का बीज उत्पादन कार्यक्रम)
पर्वतीय फसल प्रजातियों के प्रमाणित बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कृषकों के प्रक्षेत्रों पर विभाग द्वारा बीज उत्पादन कार्यक्रम सम्पादित कराया जा रहा है। उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य विभागों जैसे- उद्यान, रेशम, सगन्ध पौध केन्द्र, कृषि विश्वविद्यालय, आदि द्वारा योजनान्तर्गत परियोजना संचालित की जा रही है।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार की गाईडलाईन निम्न है-
PM- RKVY Guidelines as on 14.11.2024
लाभार्थी:
समस्त कृषक जिनके पास कृषि योग्य भूमि है/
लाभ:
उपरोक्तानुसार।
आवेदन कैसे करें
कृपया अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क करें।