विस्तार सुधार के लिए राज्य विस्तार कार्यक्रमों को समर्थन (एटीएमए) योजना

- कृषकों के फार्मिंग सिस्टम की सभी समस्याओं का निदान कराते हुए समग्र उत्पादन एवं आय में वृ़िद्ध लाकर जीवन स्तर ऊॅंचा उठाना।
- कृषि एवं कृषको का सबलीकरण।
- क्षेत्र विशेष के संसाधन एवं लोगों की मांग पर आधारित तकनीकी सेवा का विकास।
- सभी कृषकों, अनुसंधान एवं प्रसार कार्यकर्ताओं को सहभागी उद्देश्यों हेतु जोड़ना एवं सुदृढ़ करना।
- कृषि प्रबंधन व्यवस्था में सबलीकरण हेतु कृषक समूहों का गठन करना।
- क्षेत्र विशेष की आवश्यकता पर आधारित कृषि व्यवस्था की पहचान एवं सुदृढ़ीकरण करना।
- योजना का क्रियान्वयन सम्बंधित विभागों, प्रशिक्षण संस्थानों एवं कृषक समूहों, स्वंय सेवी संस्थाओं, एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सैन्टर की स्थापित इकाइयों, आदि द्वारा कराना।
- सभी सम्बद्ध विभागों एवं भागीदारों के सामंजस्य द्वारा अनुसंधान-प्रचार कड़ी को सक्षम बनाना।
- कृषि के सर्वांगीण विकास हेतु निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाना।
दिशानिर्देश 2018 (पीडीएफ 1 एमबी)
लाभार्थी:
समस्त कृषक जिनके पास कृषि योग्य भूमि है, तथा अन्य किसी स्तर से कोई सरकारी पेंशन न पा रहें हो।
लाभ:
सभी कृषकों, अनुसंधान एवं प्रसार कार्यकर्ताओं को सहभागी उद्देश्यों हेतु जोड़ना एवं सुदृढ़ करना।
आवेदन कैसे करें
कृपया अपने नजदीकी कृषि विभाग के किसी भी कार्यालय से सम्पर्क करें।